Global Glaze login कैसे करे? और Glaze Trading India Pvt. Ltd के बारे में जानेगें.जिसे लोग Galway और Global Glaze के नाम से भी जानते है,Galway एक IDSA मेम्बर नेटवर्क मारकेटिंग कंपनी है.
अभी कुछ अपडेट भी आयें है ग्लेज़ कंपनी से जो मै आपको बता देता हूँ. क्योंकी ये बहुत इम्पोर्टेन्ट अपडेट है ग्लेज़ के डिस्ट्रीब्यूटर के लिए.
ALL NEW UPDATES IN GLAZE
- ONLINE JOINING
- GALWAY SHOP
- GALWAYKART SERVICE
- GALWAY BT APP
- ONLINE GALWAY BUSINESS PRESENTATION
- GALVEDA RANGE NEW PRODUCTS
- WAREHOUSE IN ALL-STATE
- 100% TOP-UP
Galway की तरफ के एक और App लॉन्च किया गया है जिसमे आपको ट्रेनिंग दी जाएगी.इस App का नाम GALWAY BT APP है. इसे आप यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है.

Global GLAZE LOGIN कैसे करे ?
हर किसी MLM कंपनी में डायरेक्ट सेलर को ID और Password दिया जाता है. जिसे वो इस्तेमाल करके अपनी इनकम और लेवल देखता है.उसी तरह Glaze India Login page पर आपको ID, password डालना होता है. जिससे आपको अपनी इनकम और लेवल की जानकारी आपको मिलती है.
Table of Contents
- Global Glaze
- Global Glaze Login page
- Glaze Login कैसे करे ?
FAQ
Global Glaze
जो लोग Global Glaze India से जुड़ते है उनके मन में बहुत सारे सवाल आते है.जिसमे सबसे बड़ा सवाल ये होता है की क्या Glaze India Fraud कंपनी है?
लेकिन में आपको बता देता हूँ की Glaze Trading India Pvt. Ltd लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी की लिस्ट में आती है.फिर भी कुछ लोग ऐसे होते है जो Glaze को फ्रॉड कंपनी समझते है.इसके कुछ कारण भी है जो मै आपको बता देता हूँ.
पहला कारण ये है की कुछ डिस्ट्रीब्यूटर लोगो को आधी-अधूरी जानकारी देते है और डाउन-लाइन में जोड़ना शुरू कर देते है.इसमें ये डिस्ट्रीब्यूट लोगो को जॉब और फिक्स सैलरी का वादा करते है.जिसकी वजह से कंपनी का नाम ख़राब होता है.और भी ऐसे छोटे-छोटे कारण है जिसकी वजह से लोग इन कंपनियो को फ्रॉड समझने लगते है. जिसकी वजह से लोगो के बिच नेगेटिविटी फ़ैल गई है.
Global Glaze Login page
मैंने आपको बताया की आप Glaze Login page पर ID और Password डालकर अपना एकाउंट देख सकते है.जिसमे आप अपनी Glaze income, Account detail, KYC, downline, purchase और बहुत कुछ देख और उसमे सुधार कर सकते है. यानि आप उसे एडिट भी कर सकते है.
तो चलिए अब जानते है की Global Glaze में login कैसे किया जाता है?
Glaze Login कैसे करे ?
Step 1: Glaze Login page खोले
सबसे पहले आपको Glaze India कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आपको डायरेक्ट सेलर Login Page पे क्लिक करना होगा.आप google या अपने ब्राउज़र में “Glaze Login Page” सर्च करेंगे ,उसके बाद जो पहला रिजल्ट आयेगा उसपे क्लिक करेंगे.
या आप यहाँ क्लिक करके डायरेक्ट login page पे जा सकते है.
आप इसका app यूज़ कर सकते है जिसका नाम Glaze India App है.
Step 2: Glaze ID Password डाले
आपको Glaze में login करने के लिए पहले आपको ID और Password डालना होगा.जो आपको जोइनिंग करते समय मिला होगा.
जैसे की निचे आपको इमेज द्वारा बताया गया है.
global-glaze-login-page
Step 3: Login बटन क्लिक करे
ID और Password डालने के बाद बस आपको Login पर क्लिक करना होगा और आप Galway की वेबसाइट में लोगिन हो जाओगे.अब आप अपना ग्लेज़ का एकाउंट चला सकते हो और सारी जानकारी देख सकते हो.
FAQ
Q 1. Glaze Login ID, Password नही मिल रहा?
जब आप global galze जॉइन करते है तो आपको ID, Password मिलता है.अगर आपको नही पता तो आप अपने Upline से पुछ सकते है वो आपको बता देगा.
Q 2. Login, Password भूल गए?
अगर आप अपना ID और Password भूल गयें है. तो आप glaze login page पर जाएँ वहाँ आपको निचे Forgot Password लिखा हुआ मिलेगा.आपको उस पर क्लिक करना है उसके बाद password Recovery के लिए कुछ जानकारी डालनी होगी.उसके बाद आपको नया password सेट करने का option मिल जायेगा.
Q 3. Glaze India CD से RD लेवल सैलरी?
यह सवाल glaze के हर डिस्ट्रीब्यूटर के मन में आता है और वो ज्यादा तर इसी सवाल को पूछते है.सबसे पहले तो ये है की Glaze एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है.और डायरेक्ट सेलिंग में जॉब की तरह हर महीने की सैलरी फिक्स नही होती है.
डायरेक्ट सेलिंग में आपको अपने डाउनलाइन द्वारा की जा रही प्रोडक्ट की खरीदारी के अनुसार आपको कमीशन मिलता है.यदि कोई MLM कंपनी सिर्फ लोगो के जोड़ने के पैसे देता और उस कंपनी के पास कोई प्रोडक्ट ही नही है.तो वो कंपनी डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के खिलाफ है. ऐसी कंपनी फ्रॉड होती है.आपको किसी भी MLM कंपनी से जुड़ने से पहले आपको उसकी पूरी जानकारी ले लेना चाहिए ताकि आपको कोई प्रॉब्लम न हो.
निष्कर्ष
हमे उमीद है, की आपको Global Glaze India पे लिखी ये पोस्ट अच्छी लगी होगी.आपको ये भी समझ आ गया होगा की Glaze Login कैसे करते है?
आप Global Glaze Login Page की जगह आप इसका App [Glaze India App] भी यूज़ कर सकते है.
Share और Comment जरुर करे