Home Lifestyle FLP क्या है? Forever Living Business Plan क्या है? FLP Product क्या...

FLP क्या है? Forever Living Business Plan क्या है? FLP Product क्या है?

186
0

Forever Living Business Plan क्या है – Forever एलो वेरा (Aleo Vera) /ग्वारपाठा और मधुमक्खी पालन (Bee Hive) के द्वारा अपने प्रोडक्ट बनाकर बेचने वाली कंपनी. इसके अधिकतर प्रोडक्ट हेल्थ, न्यूट्रीशन और कॉस्मेटिक के होते है.यह कंपनी सबसे अधिक एलो-वेरा की खेती का दावा करती है और काफी हद तक देखा जाये तो यह दावा सही भी शाबित होती है.
इस लेख में Forever Living MLM और नेटवर्किंग बिज़नेस प्लान क्या है? Forever Living Product क्या है? इस बारे में हम बतायंगे.

  • Network Marketing में सफलता कैसे पाएं – 5 best Tips
  • Best books for Network Marketing- top 10 books
<img decoding=


Table of Contents

  • Forever Living क्या है? (what is FLP in Hindi?)
  • Forever Living MLM Business Plan से कैसे जुड़े?(How to join FLP in hindi?)
  • Forever Living MLM Business Plan क्या है?(FLP Business Plan in Hindi)
  • FLP इनकम और प्रॉफिट
  • Forever Living Product क्या है?
  • Forever Living के फायदे और नुक्सान(Pron & Cons of FLP)
  • Forever Living क्या है? (what is FLP in Hindi?)


इसकी शुरुआत 1970 में एरिज़ोना, USA में हुई थी और आज इस कंपनी में 4000 से अधिक कार्यकर्मी और 90 लाख से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर है. Forever Living के संस्थापक का नाम Rex Maughan है, जो की एक अमेरिकी बिज़नेस-मेन है.

Contact Information and Head Office

  • Address:- Forever Plaza, 74 Hill Road, Opp. St. Stanislaus High School Bandra (West), Mumbai – 400 050 India
  • Phone: 91-22-6641-4000
  • Website:- www.foreverliving.com


इसकी नेटवर्क की बात करे तो 150 देशों में इसका नेटवर्क फैला हुआ है और जिसमे से भारत एक है. भारत में यह कंपनी सितम्बर, 2000 में आ गई थी.

Forever Living MLM Business Plan से कैसे जुड़े?(How to join FLP in hindi?)


FLP के business Plan में कोई भी कभी भी जुड़ सकता है.बस जुड़ने से पहले उस व्यक्ति को अपनी पाचन प्रूफ दिखानी होती है.
भारत से Forever Living से जुड़ने के लिए आपको मुख्य दो चीजो की जरुरत पड़ती है, पेन कार्ड और आधार कार्ड.आपको कंपनी से जुड़ने वाले दिन ही 25 रूपीए का फॉर्म और 1000 रूपीए का कोई भी प्रोडक्ट खरीदना होता है.आप ऑनलाइन भी इससे जुड़ सकते है, लेकिन आपके पास इन्पोंसर Id होना चाहिए

Forever Living MLM Business Plan क्या है?(FLP Business Plan in Hindi)


जैसा की आपको पता चल ही गया होगा की यह एक MLM कंपनी है, इसिलए FLP हर किसी को अपने साथ जुडकर बिज़नेस करने का मौका देती है.यानि की आपको इसमें डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ना होता है.

जुड़ने के बाद डिस्ट्रीब्यूटर को हर महीने FLP से कुछ ना कुछ प्रोडक्ट खरीदना होता है और उसे आगे लोगो को बेचना होता है इसी से वह प्रॉफिट कमाता है.इसी तरह से सेलिंग और निवेश पर इस कंपनी का बिज़नेस प्लान चलता रहता है.

Forever Living का Business Plan पूरी तरह से प्रोडक्ट सेलिंग पर अधारित है.इससे जुड़ने के बाद 2 महीने का बिज़नेस महीना चालू होता है, जिसमे आपको 2CC (1CC=14,000Rs) की सेलिंग अपने मेंबर द्वरा पूरी करनी होती है.

आसान भाषा में समझे तो, जब आप Forever Living से जुड़ते है तो आपको 2 महीने के अंदर कंपनी के 28,000 रूपीए का प्रोडक्ट की बिक्री किसी भी हालत में करनी होती है.जिससे आपको असिस्टेंट सुपरवाइजर का ख़िताब मिलता है.

अगर आप 2 महीने में 28,000Rs से अधिक की बिक्री करते है तो आपको Nervous Customer से Assistant Supervisor की उपाधि मिलती है और आपका प्रॉफिट 15% से 30% तक हो जाता है. इसका मतबल Forever Living के किसी प्रोडक्ट की MRP 1000Rs है, तो असिस्टेंट सुपरवाइजर को 700Rs (30% प्रॉफिट) और Nervous Customer को 850Rs (15% प्रॉफिट) में वह मिलता है.आप इस विडियो के जरिए Forever Living Business Plan को अच्छे से समझ जायेंगे.

उसके बाद ये पोजीशन आगे आती है, जिसमे हर पोजीशन पर प्रॉफिट बढ़ता रहता है.लेकिन मैनेजर की उपाधि पाने के लिए Forever Living के 120CC यानि की 60 लाख 80 हजार रूपीए के प्रोडक्ट की सेलिंग करनी होती है.

FLP इनकम और प्रॉफिट


Forever Living के जितने ज्यादा प्रोडक्ट की सेलिंग करोगे, उतना ज्यादा आपको प्रॉफिट मिलेगा. जैसे-जैसे सेलिंग बढ़ेगी वैसे ही CC भी बढ़ेगी और प्रॉफिट भी हर बिक्री पर अधिक मिलने लगता है.

इनकम की बात करे तो यहाँ पर आपको बोनस के रूप में इनकम मिलती है. वही जितने ज्यादा लोगो को अपने निचे और नेटवर्क में लाओगे, उसी हिसाब से बोनस इनकम बढ़ता जायेगा. जब कोई निचे नेटवर्क में भी सेलिंग करेगा तो उससे भी कुछ प्रतिशत मुनाफा आपको मिलेगा.

यानि की आप डायरेक्ट सेलिंग और नेटवर्क मारकेटिंग से FLP में अच्छी इनकम कमा सकते है.बस सर्त ये है की आपकी कम्युनिकेशन, मारकेटिंग और सेलिंग स्किल अच्छी होनी चाहिए.

Forever Living Product क्या है?


जैसा की हमने बताया की यह एलो वेरा की खेती और मधुमक्खी पालन से ही अपने प्रोडक्ट बनाती है. जिसमे हेल्थ, न्यूट्रीशन और कॉस्मेटिक के प्रोडक्ट शामिल है.

Forever Living में एलो वेरा जेल सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट है,जिसमे 1 लीटर पैक की कीमत 1000Rs तक है.

Download Forever Living Product PDF
FLP के प्रोडक्ट की कीमत इनता ज्यादा तो शाबित नही होता है. क्योंकी जहाँ अधिकतर डायरेक्ट सेलिंग कंपनी अपने प्रोडक्ट से ज्यादा मुनाफा कमाने की कोशिश करती है, लेकिन FLP के प्रोडक्ट की कीमत मध्यम कीमत पर मिल जाती है और क्वालिटी भी अच्छी नही बल्कि बेहतरीन मिलती है.

Forever Living के फायदे और नुक्सान(Pron & Cons of FLP)


FLP से क्या जुड़ना चाहिए? और FLP के फायदे और नुक्सान क्या है?


यह सवाल बहुत से लोगो के मन में आता है.तो सबसे पहले तो आपको बता दे की FLP से जुड़ने का फैसला आपका स्वयं का होना चाहिए.

इसमें जुड़ने से पहले आपको अपनी कम्युनिकेशन और मारकेटिंग स्किल को परखना और देखना चाहिए की, क्या आप इसके प्रोडक्ट को बेच सकते है या नही? वही आपके पास इस कंपनी में निवेश करने के लिए पैसा भी होना चाहिए.क्योंकी आपको 2 महीने में 28,000 रूपीए का प्रोडक्ट खरीदना होता है.

अंत में देखे, की क्या आपके पहचान में FLP के प्रोडक्ट के उपभोक्ता और नेटवर्ककर्ता है या नही. क्योंकी FLP के प्रोडक्ट हेल्थ, न्यूट्रीशन और कॉस्मेटिक पर अधारित है, तो हर आम-आदमी इसे नही खरीद सकता है.इसलिए इसमें कस्टमर लाना भी कोई चुनोती से कम नही है.

निष्कर्ष

हमे उमीद है की आपको Forever Living पर ये लेख आपको पसंद आया होगा और आपको Forever Living का Business Plan भी समझ ये आ गया होगा.

अगर आप इससे जुड़ना चाहते है तो, ऊपर दिए गए बिंदुओ पर ध्यान दे.जिससे आपको अपना फैसला लेने में आसानी होगी.अगर कोई भी सवाल या सुझाव है, तो हमे कमेंट करके जरुर बताये.

इसे भी पढ़े

Previous articleIMC Business Plan in Hindi – IMC बिज़नेस क्या है? 2022
Next articleAWPL Business Plan & Products की पूरी जानकारी 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here