इस लेख में हम AWPL के Business Plan के बारे में बात करेंगे। यह कंपनी पिछले 6 सालो में अपना Growth की है और लोगो ने भी इसे पसंद किया है क्योंकी यह एक आयुर्वेदिक प्रोडक्ट निर्माता कंपनी है।
- Asclepius Wellness Business Plan क्या है?
- AWPL Product क्या है?
- Asclepius Compensation/Income Plan कैसे काम करता है?
हम इस लेख में ऊपर बताएं गए तीन बिंदुओ पर विशेष ध्यान देंगे और अंत में सुमझेंगे की क्या Asclepius Wellness से जुड़ना सही रहेगा या नही?

Asclepius Wellness Profile
- कंपनी का नाम Asclepius Wellness Pvt. Ltd.
- स्थापना दिन 07, अक्टूबर 2014
- CIN U51909DL2014PTC272296
- डायरेक्टर संजीव कुमार, चांद रायपुरिया, अमित कुमार
- Head office P.N 18 Block-c Pocket-8, Sector-17, Dwarka New Delhi -110075
- Website asclepiuswellness.com
Products Wellness, oral care, Hair Care Beauty Care & Food
AWPL भारत के Legal direct Selling Company list में शामिल है और इसे MLM Business Plan चलाने की इजाज़त दी गई है।
इसे Asclepius Wellness या AWPL के नाम से भी लोग जानते है। AWPL एक Direct Selling Company है। इसकी शुरुआत अक्टूबर, 2014 में हुई थी और यह दिल्ली द्वारा MCA (Ministry of Corporate Affair) के अंतगर्त रजिस्टर है।
Asclepius ग्रीक भाषा से लिया गया शब्द है, जिसका मतलब दावाइयों का भगवान होता है। यह एक आयुर्वेदिक हेल्थ, सुप्लीमेंट व ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है और यह इन्ही प्रोडक्ट की बिक्री व मारकेटिंग अपने डायरेक्ट सेलर द्वारा करवाती है। इसका मैन्युफैक्चरिंग यूनिट जयपुर, राजस्थान में है।
Table of Contents
- AWPL Business Plan in Hindi
- प्रोडक्ट बेचना:
- लोगो को अपने नीचे जोड़ना:
- AWPL Income Plan in Hindi
- Download AWPL Business Plan PDF
- AWPL Products
- AWPL Competitors
- क्या AWPL से जुड़ना चाहिए?
- AWPL FAQ
AWPL Business Plan in Hindi
क्योंकी AWPL एक MLM कंपनी है, इसलिए लोगो को इसमें डायरेक्ट सेलर या डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ना पड़ता है।
AWPL में जुड़ने के बाद कंपनी डायरेक्ट सेलर को प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर कीमत पर देती है यानि की MRP से कम कीमत पर प्रोडक्ट देती है। जिसे खरीदने के बाद या तो सेलर उसे स्वंय इस्तेमाल कर सकता है या उस प्रोडक्ट को आगे MRP पर बेच सकता है।
यदि आप AWPL में जुड़ते है तो आपकी Income कैसे होगी? इसे हम दो आसान Step में समझते है।
प्रोडक्ट बेचना:
आप किसी भी MLM या डायरेक्ट सेलिंग कंपनी से जुड़ेंगे तो कंपनी आपको प्रोडक्ट डायरेक्ट सेलर कीमत पर देगी, जो MRP से कम होगा।
यदि आप उस प्रोडक्ट को स्वंय इस्तेमाल करेंगे तो वो आपकी निजी-बचत होगी और यदि आप उस प्रोडक्ट को किसी और को बेचेंगे, तो आपको रिटेल प्रॉफिट मिलेगा।
उदहारण के तोर पे मान लीजिये की आपने AWPL से ₹500 का प्रोडक्ट ख़रीदा, जिसकी MRP ₹525 थी। यदि आप उसे स्वंय इस्तेमाल करेंगे तो ₹25 की निजी-बचत होगी। यदि आप उस प्रोडक्ट को किसी और व्यक्ति को बेचेंगे तो आपको ₹25 का रिटेल प्रॉफिट मिलेगा।
लोगो को अपने नीचे जोड़ना:
डायरेक्ट सेलर बनने के पश्चात आप एक अपना नेटवर्क बना सकते है अर्थात् आप लोगो को अपने डाउनलाइन में जोड़ सकते है। जो व्यक्ति आपके निचे जुड़ेगा उसे डाउनलाइन कहेंगे और जो आपको जोड़ा है, उसे Upline कहेंगे।
अब आपके डाउनलाइन में जब भी कोई व्यक्ति AWPL के प्रोडक्ट ख़रीदेगा तो आपको और आपके Upline को उसका कुछ प्रतिशत कमीशन मिलेग। ये कमीशन कितना और कैसे मिलेगा, ये हम निचे Income Plan में जानेंगे।
ध्यान रखे कि कोई भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी सिर्फ लोगों को जोड़ने के लिए पैसे नहीं देती और न ही दे सकती है। यदि कोई कंपनी ऐसा करती है तो वह डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के विरुद्ध होगा।
आपको जो भी नेटवर्क मारकेटिंग से इनकम होगी, वो आपकी और आपके डाउनलाइन में की गई प्रोडक्ट की सेलिंग पर होगी।
AWPL Income Plan in Hindi
आपको इसमें जुड़ने के लिए कोई फ़ीस नही देनी पड़ती है। लेकिन जुड़ने के पश्चात् आपको लगभग ₹12,000 का प्रोडक्ट खरीदना होगा। उसके बाद आपकी AWPL से इनकम आनी शुरू हो सकती है।
AWPL में 5 प्रकार की Income है:-
- Sales Commission
- Monthly Sales Performance Commission
- Star Sales Leadership Commission
- Ambassador Club Leadership Commission
- Repurchase Commission On Sales
AWPL में हर प्रोडक्ट खरीद पर आपको फिक्स SP (Special Points) मिलेगा, इसका इस्तेमाल इनकम जानने के लिए किया जाता है। 1 SP=98 रुपये
AWPL में लोगो को 2:1 जोड़ी बनाने पर Income होती है।
Download AWPL Business Plan PDF
यदि आप AWPL के Income Plan को अच्छे से समझना चाहते है तो निचे दी गई PDF को डाउनलोड कर सकते है या ऊपर दी गई Video को देख सकते है। क्योंकी इस एक लेख में हम आपको पूरा प्लान नही समझा सकते है।
Source https://www.asclepiuswellness.com/
AWPL Products
आज के समय में ज्यादातर MLM कंपनिया हेल्थ, वैलनेस व सप्लीमेंट प्रोडक्ट पर विशेष ध्यान देती है। क्योंकी कंपनी को इसमें ज्यादा प्रॉफिट मिलता है और अब तो यह लोगो की जरुरत बन गई है और इसकी बिक्री दिन प्रतिदिन बढती ही जा रही है।
AWPL आयुर्वेदिक प्रोडक्ट बनती है, जो मुख्यतः निम्न कैटगरी में आते है:
- Wellness
- Hair Care
- Oral Care
- Beauty Care
- Food Products
- awpl-products
इसके प्रतेक प्रोडक्ट पर पहले से ही निश्चित SP (Sales Points) होती है और डिस्ट्रीब्यूटर कीमत व MRP भी दी गई होती है।जैसे की, Asclpius DentoDoc 100ml Toothpaste की MRP ₹239 रुपये है। इसकी ख़रीदारी करने पर 1 SP मिलता है और यह प्रोडक्ट AWPL के डायरेक्ट सेलर को मात्र ₹199 रुपये में मिलता है।
AWPL Product की रेंज दुसरे बड़े MLM कंपनीयों जितनी नही है। अगर इसे आप रोजाना इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट से तुलना करे तो, AWPL का प्रोडक्ट थोडा महंगा है।
AWPL Competitors
इसके प्रतियोगी की बात करे तो हमारे देश में बहुत सी दूसरी नेटवर्क मारकेटिंग कंपनिया है, जो बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
Vestige, Modicare, Forever Living, व IMC जैसी अन्य और भी कई कंपनिया है। इन कंपनियों के पास ज्यादा अच्छे प्रोडक्ट्स है और इनके प्रोडक्ट AWPL से ज्यादा प्रीमियम भी है।
- Forever Living Business Plan क्या है?
- Modicare Business Plan क्या है?
- IMC Business Plan -IMC बिज़नेस क्या है?
- क्या AWPL से जुड़ना चाहिए?
यह तो आपको स्यवं तय करना होगा। किसी भी MLM कंपनी से जुड़ने से पहले आपको इसे अच्छे से जानना पड़ेगा।
- MLM क्या है?
- क्या मै MLM कर पाऊंगा?
- MLM में कौन सी स्किल्स की जरुरत होती है?
क्या आपको पता है? नेटवर्क मारकेटिंग की सफलता दर सिर्फ 0.04% है. यानि की 1 लाख में से 40 से भी कम लोग MLM में सफल हो पाते है। इसमें सफलता पाने के लिए आपको 2 से 3 साल लगातार मेहनत करनी पड़ेगी।
नेटवर्क मारकेटिंग को समझने के बाद आपको AWPL का पूरा प्लान अच्छे से समझना होगा। प्लान अच्छे से समझने के पश्चात् ही जुड़ने का फैसला ले। अन्यथा ऐसा ना हो, की आपको तैरना नही आता और आप सीधा समुन्द्र में कूद गए।
AWPL FAQ
AWPL जोइनिंग Fee कितनी है?
इसमें जुड़ने के लिए आपको कोई भी फीस नही देनी होती है, नाही कोई Renewal Fees है। परन्तु आपको बिज़नेस प्रारंभ करने के लिए ₹12,000 रुपये तक का AWPL के प्रोडक्ट खरीदने होंगे।
AWPL से जुड़े कैसे?
इससे जुड़ने का सबसे सरल तरीका यही है, की आपको ऐसे व्यक्ति की तलास करना है जो पहले से ही AWPL का डायरेक्ट सेलर हो।
नही तो आप AWPL की ऑफिसियल साईट asclepiuswellness.com पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है।
AWPL लीगल है या फ्रॉड?
यह कंपनी लीगल कंपनीयों में से एक है। AWPL MCA के अंतगर्त रजिस्टर है और इसे भारत में डायरेक्ट सेलिंग करने की अनुमति दी गई है।
AWPL से कितना पैसा कमा सकते है?
ये आपके डाउनलाइन द्वारा की गई प्रोडक्ट की ख़रीदारी पर भी निर्भर करता है। डायरेक्ट सेलिंग में हमेशा डायरेक्ट सेलर इनकम के बारे में जूठी व अधूरी जानकारी देते है और MLM में लाते है। AWPL में ही नही, बल्कि अधिकतर MLM कंपनी में ऐसा होता है, जो की कानूनन अपराध है।
AWPL का टर्नओवर कितना है?
इसका ऑपरेटिंग Revenue INR 100 करोड़ से 500 करोड़ तक का है।
Revenue Difference
- Revenue 2018 $9 Million
- Revenue 2019 $9 Million
- Revenue 2020 $9 Million
AWPL के प्रोडक्ट कहां से मिलेंगे?
इसके प्रोडक्ट डायरेक्ट सेलर AWPL की नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर पॉइंट या ब्रांच से ले सकते हैं।
निष्कर्ष
हमे उम्मीद है, की यह लेख “AWPL Business Plan” आपको लिए उपयोगी होगा। इसके साथ ही आपको AWPL के MLM Business, Income Plan व Products के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला होगा।
आपको क्या लगता है? क्या ये कंपनी Vestige, Modicare व IMC की तरह अपना नाम बनाएगी या बाकि कंपनीयों की तरह ये भी बंद हो जाएगी? Comment करके जरुर बताये।