/Sonu Sharma Motivational Speaker-Age, Wiki biography, Income 2022

Sonu Sharma Motivational Speaker-Age, Wiki biography, Income 2022

आज हम एक प्रभावशाली व्यक्ति के बारे में जानेंगे जिन्होंने अपने करियर में लाखो लोगो की नैया पार लगाई है। Sonu Sharma Motivational speaker यह एक बहुत बड़े मोटिवेशनल स्पीकर है। ये बहुत प्रभावशाली मल्टी लेवल मर्केटर है। जी हाँ जोस्तो मै बात कर रहां हूँ 

सोनू शर्मा लोगो को ये बताते है की नेटवर्क मारकेटिंग कैसे करना चाहिए और उन्हें मोटीवेट भी करते है। मैं इनका लगभग सभी वीडियो देखता हूँ। इनकी विडियो बहुत मोटिवेशनल होती है। इन्होने बहुत लोगो को MLM में जित हासिल कराई है।

<img decoding=

सोनू शर्मा का जीवन परिचय

पूरा नामसोनू शर्मा
माता-पिताअज्ञात
Sonu Sharma Wifeअज्ञात
कामकाजमोटिवेशनल स्पीकर, कॉर्पोरेट ट्रेनर, नेटवर्क मार्केटिंग
शिक्षादयानंद पब्लिक स्कूल, फरीदाबाद (चार्टर्ड अकाउंटेंट)
Sonu Sharma Net worth$4 Million
धर्मब्राहंण्ड (हिन्दू)
कॉलेजDAV कॉलेज, चंडीगड़ (भारत)
निवासफरीदाबाद, हरियाणा, भारत
उनकी प्रेरणासचिन तेंडुलकर
Sonu Sharma Bookयहाँ क्लिक करें

Sonu Sharma motivational speaker wikipedia in hindi 

भारत में जन्मे सोनू शर्मा का जीवन बहुत साधारण और समान रहा है। इनका जन्म एक साधारण से परिवार में हुआ था।इनका परिवार न ज्यादा अमीर था न ज्यादा गरीब था। आर्थित तंगी के कारण इनका ध्यान पढाई से हट गया। सोनू शर्मा अपने सेमिनार में हमेशा लोगो को आगे बढ़ने और अपना जीवन अपने हिसाब से जीने के लिए प्रेरित किया है।

Naswiz रिटेल में शामिल होने के बाद पहले महीने  सितंबर 2005 में, केवल 16 दिनों की कमाई 26,103 रुपये थी।उनका अगला महीना, अक्टूबर 2005, की कमाई 80,000 रुपये था। और नवंबर 2005 के तीसरे महीने की कमाई 60,000 रुपये थी। सोनू शर्मा की चौथे महीने की कमाई 1 लाख से ज्यादा थी। इसलिए नेटवर्क मार्केटिंग में आने के बाद, सोनू शर्मा को सफलता मिली।

सोनू शर्मा Youtube पर अपना चानेल भी चलाते है जिस पर वे Motivational video डालते है जिसे लाखो लोग देखते है। लाखो की तदाद में लोग उनका सेमिनार देखने के लिए दूर-दूर से आते है।

सोनू शर्मा एक टूशन टीचर थे.ओ बच्चो को अकाउंटेंसी पढ़ाते थे उन्हें एकाउंटेंसी पढ़ने में बहुत आनंद आता था। CA होने के बावजूद भी उन्होंने नेटवर्क मारकेटिंग चुना।

About Sonu Sharma motivational speaker 

सोनू शर्मा डायनामिक इंडिया ग्रुप के संस्थापक है। भारत में वह सबसे कम उम्र के प्रेरणादायक स्पीकर हैं। उन्होंने अपनी क्षमता का एहसास करने के लिए व्यक्तियो को प्रेरित और प्रोत्साहित किया है।

नेटवर्क मारकेटिंग में उनके 18 साल के शोध और समझ ने कई संगठनों को विकास और पूर्ति के रस्ते पर ला के खड़ा कर दिया है। 202 देशो में youtube पर उन्हें 20 मिलियन लोगो ने देखा है।

अब उन्होंने vestige company को जॉइन कर लिया है। सोनू शर्मा भारत में नेटवर्क मारकेटिंग में से एक में क्राउन एम्बेसडर और सबसे अधिक कमाई करने वाले व्यक्ति है। अभी सोनू शर्मा अपने माता-पिता के साथ फरीदाबाद में रहते है। 

1.सोनू शर्मा का मानना ​​है कि अभ्यास से व्यक्ति को चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलती है।

Sonu Sharma official account

Sonu Sharma Official Websitesonusharma.in
Sonu Sharma Facebook PageLike his page
Sonu Sharma Instagram AccountFollow his account
Sonu Sharma YouTube ChannelWatch video

2.लोग डाउट होने की वजह से नहीं हारते, लोग निर्णय लेने की क्षमता के आधार पर हारते हैं।

3. आपको अपने भविष्य बनाने की जरूरत नहीं है आप बस अपनी आदतें बना सकते है और आदतें आपका भविष्य बनाती है।

4.कोई भी किसी के लिए कुछ नहीं करता है जो भी करता है वो अपने आप के लिए खुद ही करना पढ़ता है।

सोनू शर्मा के कुछ अनमोल विचार है। 

हमे उम्मीद है की आपको Sonu Sharma motivational speaker पर हमारा ये पोस्ट पसंदआया होगा। यदि कोई सवाल या सुझाव हो तो हमे कमेंट में जरुर बतायें। 

इसे भी पढ़े