हम Safe Shop India के बारे में बात करेंगे, जिसमे मै आपको safe shop Account Registration और Login कैसे करते है वो बताऊंगा. आज आप इसके बारे में विस्तार से जानेंगे.इसे विस्तार से जानने के बाद आप नई safe shop login id और password बना पाएंगे बिना कोई गलती के.
Safe Shop भी एक MLM कंपनी है और ये भारत की लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में से एक है.Safe Shop product list की बात करे तो इसमें मुख्य प्रोडक्ट क्लोथिंग पैकेज है.
सेफ शॉप Company
सेफ शॉप का पूरा नाम Safe & Secure Online Marketing Private Limited है.इसकी शुरुआत 14 दिसंबर 2000 में हुई थी.इसका रजिस्ट्रेशन 21 जनवरी 2001 को अंडर कंपनी एक्ट 1956 के तहत हुआ था.

Contact Information and Head Office
- Address:-Address: A-3/24 Janakpuri New Delhi-110058
- Phone: +91 11 45674444
- E-mail: support@safeshopindia.com
- Website:- www.safeshopindia.com
इस कंपनी के पांच डायरेक्टर है-
- Mr. Rajat verma (Dir-Operation)
- Mr. Raj Pal Arora (Dir-Admin)
- Mr. Sidharth Sehgal (Dir-Technology)
- Mr. Raj Anand (Dir-Marketing)
- Mr. Harish Sondhi (Dir-Finance)
Safe Shop company पांच सेक्टर में काम करती है-
- Fashion- फैशन
- Health- सेहत
- Technology- तकनीक
- Education- शिक्षा
- Safety method- सुरक्षा पध्दति
हर MLM कंपनी की तरह Safe Shop भी डायरेक्ट सेलिंग अधारित कंपनी है.इसमें भी लोगो को जोड़ना होता है. Safe Shop एक बाइनरी प्लान पर काम करती है इसमें जुड़ते ही प्रोडक्ट खरीदना होता है.
हर MLM कंपनी की तरह safe shop में भी Downline में जोड़ने के लिए उसकी ID कंपनी की वेबसाइट पर Register करनी होती है.जिसके बाद उसे ID, Password मिलता है जिसे वो इस्तेमाल कर के अपना Account Login कर पाता है.आज हम इसी Registration और Login Process को विस्तार से समझेंगे.
Safe Shop India Login & Registration
इस MLM कंपनी में अगर किसी दुसरे को अपने Downline में लाना हो यानि नई ID लगानी हो तो पहले अपनी स्वयं की ID Login करनी होती है.उसके बाद New Direct Seller को जोड़ते है.
तो पहले हम जानेंगे की, Safe Shop India में Sign in कैसे करे?
Safe Shop Login
Step 1: पहले Safe Shop वेबसाइट पे जाएँ
सबसे पहले आपको Safe shop India Login की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा.
ऑफिसियल वेबसाइट पे जाने के लिए आपको अपने ब्राउज़र में safe shop India सर्च करना होगा.या फिर आप निचे दी गई लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट आप लॉग इन पेज पे जा सकते है.
safe shop India Website
Step 2: Open Login Page
वेबसाइट खुल जाने के बाद आपको login page पे क्लिक करना होगा.login page आपको वेबसाइट के राईट साइड के कार्नर में मिल जायेगा.जैसे की आपको निचे इमेज में बताया गया है.
Step 3: Enter login Detail
अब आपको अपना safe shop login id और password डालना है और उसके बाद Sign In पर क्लिक करना है.Sign In पर क्लिक करने के बाद आपका एकाउंट open हो जायेगा,अब आप किसी को भी अपने downline में जोड़ सकते है.
अगर आप अपना Password भूल गये है तो निचे आपको Forgot Password का ऑप्शन मिल जायेगा जिस पर आप क्लिक करके नया पासवर्ड बना सकते है.
Safe Shop India New Account Registration
अब हम देखेंगे की, सेफ शॉप में नया ID कैसे बनाये और Registration कैसे करे? कोई भी अपना account खुद Register नही कर सकता है.
आपका एकाउंट Upline register कर के देगा और Upline को निम्न step फॉलो करना होता है:
Step 1: Login Your Account
सबसे पहले अपना एकाउंट login करना होगा.आप उपर बतायें step को फॉलो कर सकते हो अपना एकाउंट login करने के लिए.
Step 2: Click New Direct Seller Singnup and Choose Position
Login करने के बाद आपको New Direct Seller Singnup पर क्लिक करना है.अब आपको वहां नेटवर्क दिखेगा, उसमे आपको जिस पोजीशन पे नई ID लगानी है,उसपर क्लिक करना है.जो पोजीशन खाली होगा वहाँ “EMPTY” लिखा होगा.
safe-shop-India-login
आपको उसी पोजीशन पे नई ID को लगाना है या आप कोई दूसरा पोजीशन भी इस्तेमाल कर सकते हो नई ID लगाने के लिए.
Step 3: Confirm Parent & Refer ID
पोजीशन पे क्लिक करने के बाद आपको Parent ID और Refer ID को चेक करना है.Parent ID, यानि जिसके निचे ID लगाने वाले हो.Refer ID, यानि जो नई ID लगा रहा है.Parent ID और Refer ID एक जैसी हो सकती है.
अब आपको I Confirm पे क्लिक करना है.
Step 4: Enter New ID Detail
इन सब step को करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा.उस फॉर्म में आपको पूरी जानकरी देनी है जिस व्यक्ति की आप ID लगायेंगे.सबसे पहले आपको एक यूनिक Login ID Choose करना होगा.इस फॉर्म में आपको Pan नंबर और आधार कार्ड नंबर भी देने होते है.
सारी जरुरी जानकारी भरने के बाद Submit पर क्लिक करे.अब आपको एक नया ID और Password मिलेगा जिसे आप यूज़ कर सकते हो किसी को अपने Downline में जोड़ने के लिए.
आप निचे दी गई वीडियो की सहायता ले सकते है इसे अच्छे से समझने के लिए.
निष्कर्ष
मुझे उमीद है की, Login in safe shop और Account Registration का ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा.अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो निचे comment में जरुर बतायें.
Read
safe shop product price list 2020 With BV-Pdf download
Share और Comment जरुर करे