/Programming क्या है? प्रोग्रामिंग कैसे सीखें 2022

Programming क्या है? प्रोग्रामिंग कैसे सीखें 2022

Programming क्या है? प्रोग्रामिंग कैसे सीखें तो चलिए इस लेख को शुरू करते है – हम मनुष्यों का सबसे बड़ा खोज या अविष्कंकार कंप्यूटर है आज के इस डिजिटल दुनिया में कंप्यूटर ने कितने लोगो के सपनो को साकार किया है हम ये कल्पना भी नही कर सकते है की कंप्यूटर या मोबाइल के बिना हमारी जिन्दगी कैसी होती हम अपने दैनिक जीवन में जितने भी कम को मोबाइल या कंप्यूटर के जरिये करते है ओ सारे प्रोग्रामिंग के द्वारा ही बनाया गया है

जैसे की हम अपने मोबाइल में कोई भी एप्प या गेम का उपयोग करते है या जितने भी एप्प, गेम , वेबसाइट और सॉफ्टवेर है उनको बनाने में कही न कही प्रोग्राम किया होता है तभी जा कर हम उसका उपयोग कर पते है

आज के इस डिजिटल युग में आप ने कभी न कभी प्रोग्रामिंग के बारे में जरुर सुना ही होगा यदि नही सुना है तभी भी कोई बात नही क्योकि इस लेख को पूरा पढ़ लेने के बाद आप को भी पता चल जायेगा

इस डिजिटल जमाने में प्रोग्रामिंग शब्द बहुत ही ज्यादा प्रसिद चूका है यदि आप को पढ़ लिख कर या आगे चल कर एक अच्छा सॉफ्टवेर इंजिनियर या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में अपना एक अच्छा करियर बनाना है या

<img decoding=

आप को किसी भी प्रकार के गेम, मोबाइल एप्प , वेबसाइट और सॉफ्टवेर बनाना में रूचि रखते है तो आप को प्रोग्रामिंग सिखाना पड़ेगा तभी जाकर आप एक अच्छा गेम, मोबाइल एप्प , वेबसाइट और सॉफ्टवेर बना पाएंगे

आप में से बहुत सारे लोगो का सपना होगा की उन्हें गेम डेवलपर, सॉफ्टवेर डेवलपर और एंड्राइड डेवलपर बनना है यदि आप का भी सपना है तो आप को भी प्रोग्रामिंग आना ही चाहिए

यदि आप को नही आती है तो आप को सिखने की जरूरत है प्रोग्रामिंग सिखने से पहले आप को ये जानना जरुरी है की Programming क्या है? तो चलिए जानते है

Programming क्या है?

प्रोग्रामिंग एक विशेषता है जिसके सहायता से हम कंप्यूटर को निर्देश देश देते है कंप्यूटर कोई भी काम खुद नही कर ता है कंप्यूटर से कोई भी काम करने के लिए उसे निर्देश देना पड़ता है तभी कंप्यूटर कार्य करता है कंप्यूटर को निर्देश देने के लिए एक भाषा होता है और उस भाषाओ के समूह को ही हम प्रोग्रामिंग कहते है

हम मनुष्य को किसी बात को समझने के लिए निन्म भाषाओ (हिंदी, इंग्लिश, चाइनीज इत्यादि ) की जरूरत होता है वैसे ही कंप्यूटर को समझाने के लिए हम जिस भाषा का उपयोग करते है उस भाषा के समूह को ही प्रोग्रामिंग कहते है

कंप्यूटर केवल ० और १ को ही समझ पता है जिसे हम बाइनरी डिजिट कहते है इसी लिए कंप्यूटर में जो प्रोग्रामिंग किया जाता है प्रोग्रामिंग निमन भाषाओ में किया जाता है जैसे C, C++, PHYTON, HTML, ETC

Programing कैसे सीखे

वैसे तो इस डिजिटल जमाने में हर दिन एक न्य प्रोग्रामिंग भाषा का अविष्कार होता है अभी तक लगभग 5000 से भि ज्यदा प्रोग्रामिंग भाषाओ का अविष्कार हो चूका है लेकिन इनमे से केवल लगभग 250 भाषाओ को ही अनुमति मिला है वैसे तो हर साल कई प्रोग्रामिंग भाषाओ को लागु किया जाता है

लेकिन उन में से कुछ ऐसे है जो बहुत ही ज्यादा प्रसिद है और उन ही भाषाओ को एक प्रोग्राम को सीखना चाहिए वैसे तो प्रोग्रामिंग करना बहुत ही ज्यदा मजेदार है और इसके उपयोग भी बहुत ही जायदा है

आप भी प्रोग्रामिंग सिख कर अपना एक अच्छा करियर बना सकते है और गूगल, फेसबुक , Youtube इत्यादि जैसे कंपनी में जॉब पा सकते है यदि आप भी प्रोग्रामिंग सीखना है तो आप को भी ये पता होना चाहिए की जैसे की आज के समय में कौन कौन सी प्रोग्रामिंग भाषाओ का उपयोग ज्यादा किया जा रहा है

Programing कैसे सीखे

चलिए जानते है की प्रोग्रामिंग कैसे सीखे और प्रोग्रामिंग सिखने के लिए क्या करना होगा और कौन सा बुक सही है सिखने के लिए

  • सबसे पहले आप एक प्रोग्रामिंग भाषा को चुने आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से चुनव कर सकते है क्योकि आलग अलग कार्य को करने क लिए लग प्रोग्रामिंग भाषा की जरूरत होता है यदि आप को गेम बनाने में इंटरेस्ट है तो आप C और C++ सीखना चालू कर दे यदि आप इसे एक बार अछे तरीके सिख लेते तो आप को और भी बाकि प्रोग्रामिंग भाषा को सिखने में कोई दिक्कत नही होगा
  • यदि आप को एक सॉफ्टवेर या वेब डेवलपर बनना सीखना चाहते है तो आप को Css, HTML, PHP और java जैसे प्रोग्रामिंग भाषा को सिखने की जरूरत है
  • यदि आप को एक मोबाइल एप्प डेवलेपर बनना है तो आप को JAVA प्रोग्रामिंग भषा को सिखने की जरूरत है
  • यदि आप एक प्रोग्रामर बनना चाहते है तो आप को लगभग एक से जायदा प्रोग्रामिंग भषाओ को सीखना पड़ेगा आप जितना प्रोग्रामिंग भाषा को सिख सकते है उतने भाषाओ को सिखने की कोशिस की जिए
  • यदि आप प्रोग्रामिंग बिलकुल ही नए है तो आप एक समय में एक प्रोग्रामिंग भाषा को बिलकुल ही अच्छा तरीका से सिखने की कोसिस कीजिये जब आप एक प्रोग्रामिंग भाषा को अच्छा तरीका से सिख लेते है तभी जाकर आप दुसरे प्रोग्रामिंग भाषा को सिखने की कोशिश कीजिये ऐसा करने आप बहुत असहनी और जल्दी से प्रोग्रामिंग को सिख पाएंगे

प्रोग्रामिंग सिखने के लिए आप कोई कोर्स , youtube और किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेकर आप प्रोग्रामिंग सिख सकते है और आप जो भी प्रोग्रामिंग सीखना छह रहे है उसका एक बुक जरुर खरीद ले बुक आप को ऑनलाइन या ऑफलाइन मिल जायेगा

बुक खरीद लेने से आप को प्रोग्रामिंग के बेसिक के बारे में पता चलेगा और बुक की मदद से आप को बहुत अशन लगेगा प्रोग्रामिंग सीखना इसी लिए प्रोग्रामिंग सिखने के लिए बुक की आवश्यकता है

Programming का इतिहास

प्रोग्रामिंग का अविष्कार 20वि सदी में किया गया था प्रथम प्रोग्रामिंग भाषा एलान्ककुल था जिसे सन 1942 से 1945 के बिच कोनराड जूस के द्वारा बना गया था लेकिन इसे पुरे अच्छा तरीका से सन 1954 में जांन बैकस के टीम द्वारा लंच किया गया था

एडर्स हेल्जाब्र्ग, युकिहिरो मत्सुमोतो, ग्रेसएम हुपर, बर्जने स्ट्रांस्टुप और निक्लंस विरथ ने मिल कर ही प्रोग्रामिंग कोइतना विकसित किया इन्ही लोग को के वजह से प्रोग्रामिंग बहुत ही ज्यादा प्रसिद हो चूका है प्रोग्रामिंग को इतना प्रसिद बन्ने में इस्न्ही लोग का कासी मेहनत है

Programming के कार्य

वैसे तो आज के इस डिजिटल ज़माने में प्रोग्रामिंग का बहुत ही ज्यादा उपयोग और कार्य है यदि आप को पता हियो तो ठीक है यदि आप को नही पता है तो इसमें कोई दिक्कत की बात नही है क्योकि मै आप को बताऊंगा की प्रोग्रामिंग का कार्य क्या है, Programming क्या है , DNA Full form in Hindi

प्रोग्रामिंग की मदद से हम अपने कंप्यूटर को निर्देश या आदेश देते है की ये काम करना है तभी जाकर कंप्यूटर उस कार्य को करता है हमरे रोज मरा की जीवन प्रोग्रामिं का बहुत ही ज्यादा कार्य है यदि प्रोग्रामिंग नही होता तो हम आपने अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी कार्य नही कर पते

हमारे मोबाइल फ़ोन में भी जो भी कार्य होते है ओ भी एक प्रकार हा प्रोग्रामिंग ही है हम अपने मोबाइल या कंप्यूटर को जो भी इनपुट देते है उस इनपुट को कंप्यूटर या मोबाइल एक प्रोग्रामिंग के रूप में समझता है और तभी जाकर ओ उस कार्य को करता है

Programming के फायदा

दोस्तों प्रोग्रामिंग की मदद से हम कोई भी गेम , वेबसाइट , ब्लॉग , सॉफ्टवेर , ऑपरेटिंग सिस्टम इत्यादि को बना सकते है इस प्रोग्रामिंग की मदद से वेबसाइट , ब्लॉग , ऑपरेटिंग सिस्टम , गेम इत्यादि को बनाया जाता है और इसे बनके लोग बहुत ही अच्छा खासा पैसा कमाते है

आज के समय में ये जितनी भी मोबाइल कंपनी , लैपटॉप , या Andriod एप्प या गेम कंपनी है ओ सारी कंपनी प्रोग्रामिंग की वजह से ही टिका हुआ है और ये प्रोग्रामिंग के मदद से ही बना है

क्या सिखा

दोस्तों मुझे उमीद है की आप को समझ में आ गया होगा की प्रोग्रामिंग क्या है और प्रोग्रामिंग कैसे सीखे यदि आप को इस लेख से जुडी कोई भी दिक्कत है तो आप कमेंट में जरुर बतये और यदि आप इस लेख से जुडी कोई सलाह है तो आप निचे कोम्म्मेंट में जरुर बतये यदि यह लेख आप को अच्छा लगा हो तो आपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले धनयबाद Programming क्या है

Reading More ABOUT COMPANY

READ MORE