Home Lifestyle Network Marketing Join करवाने से पहले ये ध्यान रखे

Network Marketing Join करवाने से पहले ये ध्यान रखे

207
0

यदि आपको अपना नेटवर्क मारकेटिंग बिज़नेस ग्रो करना है, अपने टीम को एक नये मुकाम पर पहुँचाना है, तो आपको डिफरेंस करना आना चाहिए। किसी को भी Network Marketing Join करवाने से पहले ये ध्यान रखे की आपको डिफरेंस करना आता है या नही। और डिफरेंस ये है की ज्यादातर लोग नेटवर्क मारकेटिंग में Upline तो बन जाते है पर वो Mentor नही बन पाते है। अभी ये Mentor क्या होता है? Mentor और Upline में फर्क क्या है? इसे समझते है।

Upline वो इंसान होता है जो हमे इन्पोंसेर करता है। जो हमारे ऊपर है सिर्फ ऊपर होने की वजह से भी वो हमारे Upline बन सकते है।
Mentor हमेशा आपको गाइड करता है। वह आपको Step by Step समझाता है और वो आपको कामयाब बनाकर ही छोड़ता है। असल में आपको कामयाब बनाने के बाद भी आपका हाथ नही छोड़ता वो आपको गाइड करता रहता है।
इसलिए नेटवर्क मारकेटिंग में आपको Upline नही बल्कि Mentor बनना होगा। Mentor कैसे बनना है और Mentor बनके क्या-क्या करना है वो हम इन पाँच Step से समझते है जो नीचे दिये है।

Table of Contents

<img decoding=


1.Mentor Focus on Everyday Activity & Improvement !
2.MLM is not Like Maths, It’s Like Learning a Sport
3.Mentor Inspires When People Face Rejection & Set Backs
4.Mentor is a leader who Uncover The Potential in People, Who Can’t See Themselves
5.Mentor Teaches Exactly What To Do !


1.Mentor Focus on Everyday Activity & Improvement !


नेटवर्क मारकेटिंग में हमारा कोई बॉस नही है। बॉस नही है तो कोई बताने वाला नही है की प्रतिदिन हमे क्या करना है। Mentor प्रतिदिन होने वाले एक्टिविटी पर फोकस रखता है। Upline को उतना फर्क पड़े या ना पड़े लेकिन जब कोई Mentor बनता है तो वो प्रतिदिन होने वाले एक्टिविटी पर काम करता है। की प्रतिदिन मेरा एक डिस्ट्रीब्यूटर क्या कर रहा है?

क्योंकी आपका कोई बॉस नही है। आपको कोई बताने वाला नही है की करना क्या है? तो जब Upline की जगह कोई Mentor बनता है, तो वो जिम्मेदारी लेता है की मै प्रतिदिन गाइड करूँ प्रतिदिन बताऊं की ये करना जरुरी है। जब तक मेरा डिस्ट्रीब्यूटर सक्सेसफुल लीडर नही बन जाता।

2.MLM is not Like Maths, It’s Like Learning a Sport


नेटवर्क मारकेटिंग कोई Maths नही है की रट्टा मारेंगे और पास हो जाएंगे। यहाँ पर फ़ॉर्मूले याद नही रखने यहाँ तो प्रैक्टिकल एप्लीकेशन है। मेरे हिसाब से नेटवर्क मारकेटिंग एक खेल सिखने जैसा है। जैसे की आप क्रिकेट खेलते हो, आप कैसा शोर्ट मारते हो हर बार अगल बोल आती है हर बार अगल शोर्ट मारना होता है। कभी लेग साइड पे होगी कभी ऑफ साइड होगी कभी बाउंसर आएगी तो कभी योर्कर आएगी। लेकिन जिसको खेलना आता है वो हर बोल पर चौका-छक्का लगा सकता है।

बात यहां पर ये आती है की जो Mentor होता है वो क्या करता है? वो हर शोर्ट खेलना सिखाता है, वो हर तरीके से खेलना सिखाता है वो On The Field प्रैक्टिस कराता है।

मतलब हर बार आपको अगल डिस्ट्रीब्यूटर मिलेगा, अगल प्रॉस्पेक्ट मिलेगा, अगल कस्टमर मिलेगा, हर बार अगल-अलग तरीके से लोगो से डील करना होगा। और ये कैसे करना है वो Mentor आपको On The Field प्रैक्टिस कराता है।

किसी ट्रेनिंग में आ कर लेक्चर्स दिया बस हो गया वो होता है Upline. Mentor फिल्ड पर उतर के साथ में जाता है और गाइड करता है की ये नही ये करना है।

3.Mentor Inspires When People Face Rejection & Set Backs


Mentor बनने के बाद ये काम आपको जरुर करना है, की नेटवर्क मारकेटिंग में लोगो को रिजेक्शन मिलती है, लोग जॉइन नही करते मना कर देते है। जब लोगो को रिजेक्शन मिलती है वो टूट जाते है और जब टूट जाते उन्हें एक व्यक्ति चाहिए होता है उन्हें सहारा देने के लिए। आप वो व्यक्ति बनो वो Mentor बनो। जब आपका डिस्ट्रीब्यूटर रिजेक्शन फेस करता है तब आपको प्रेरित करना आना चाहिए और Mentor वही बन सकता है जो रिजेक्शन फेस करके उठा हो।

अगर आप नही सिखा रहे हो बस भाषण दे रहे हो तो आप Mentor नही हो, तो आपको क्या बनना है आपको Mentor बनना है। आपको लोगो को प्रेरित करना आना चाहिए जब वो रिजेक्शन फेस कर रहा हो।

4.Mentor is a leader who Uncover The Potential in People, Who Can’t See Themselves


चौथी काबिलियत ये होती है की वो लीडर होता है और लीडर हमेशा एक व्यक्ति के अंदर वो टैलेंट देखता है जो वो व्यक्ति खुद नही देख पाता है। लीडर आपको वो अचीव करता हुआ देखता है जो आप नही देख पाते है। वो देखता है की आप महँगी गाड़ी चला रहे होंगे, वर्ल्ड टूर पर जा रहे होंगे। लीडर आपको देखता है की आप एक ड्रीम लाइफ जी रहे होंगे। हो सकता है की ये सब आप नही देख रहे होंगे।

किसी-को-भी-Network-Marketing-Join-करवाने-से-पहले-ये-ध्यान-रखना

यही डिफरेंस है एक Upline और Mentor में, Mentor आपके अंदर का टैलेंट देख पायेगा। आपको Mentor बनकर अपने डिस्ट्रीब्यूटर के अंदर छुपे हुए टैलेंट को देखना है और फिर बाहर निकालना है। टैलेंट को बाहर निकालने के लिए जो भी करना है वो करेगा Mentor.

5.Mentor Teaches Exactly What To Do !


पाँचवा और फाइनल पॉइंट ये है की यदि आपको Mentor बनना है, तो आपको लोगो को Exactly बताना पड़ेगा की तुम्हे क्या करना है? बिलकुल सही प्लान देने पड़ेंगे की ये करना है इस टाइम पे ये इस टाइम पे ये। आज ये करना उसके अगले महीने ये करना है।

अब नेटवर्क मारकेटिंग में एक सही Mentor मिलना आपको लिए सफलता की सबसे बड़ी चाभी हो सकती है। जरुरी नही की आपका जो Upline हो वही आपका Mentor बने मेरे जो Upline थे जरुरी नही की वही मेरे Mentor थे। बाहर से भी Mentor मिलना मुश्किल होता है आसानी से नही मिलते है Mentor.

आपको ऐसा Mentor ढूंढना है जिसकी तरह आप बनना चाहते है, जिनसे आप प्रेरित होते है। आपको एक अच्छा Mentor मिल सकता है बस आपको ढूंढना पड़ेगा। और किसी को भी Network Marketing Join करवाने से पहले उपर बताये गए बातो का ध्यान रखना होगा तभी आप एक अच्छा Mentor और नेटवर्क मर्केटर बन सकते है।

निष्कर्स

हमे उम्मीद है की आपको “किसी को भी Network Marketing Join करवाने से पहले ये ध्यान रखे” पर हमारा लेख पसंद आया होगा। और आप जो गलतियाँ करते थे किसी को भी Network Marketing Join कराते समय वो भी अब नही करेंगे। इस लेख से जुड़ा यदि कोई भी सवाल या सुझाव आपके पास है तो हमे कमेंट में जरुर बतायें।

Previous articleवेस्टीज जॉइन कैसे करे? How to Join Vestige? 100% Free जोइनिंग
Next articleNetwork Marketing का 100% Joining Formula 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here