आपने Forever Living Product के बारे में शायद सुना ही होगा। Forever Living एलोवेरा की खेती और मधुमक्खी पालन से प्रोडक्ट बनाने वाली सबसे प्रसिद्ध और बड़ी कंपनियों में से एक है। क्योंकी Forever एक MLM कंपनी है, जो आम लोगो को बतौर डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ने का मौका देती है और पैसे कमाने का अवसर भी देती है।
लेकिन, किसी भी MLM या नेटवर्क मारकेटिंग कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर बनने से पहले प्रोडक्ट को जानना बेहद जरुरी है। क्योंकी जब तक किसी कंपनी का प्रोडक्ट किफ़ायती नही होगा, उस MLM कंपनी के साथ काम करना बेहद मुश्किल हो जाता है।
एक अच्छे MLM प्रोडक्ट के निम्न गुण होना जरुरी है:-
- कम कीमत,
- अच्छी क़्वालिटी,
- उपयोगी,
- और अच्छी पैकेजिंग

Forever Living प्रोडक्ट क्या है?
लोगो का पहला सवाल होता है की Forever Living के प्रोडक्ट क्या है? FLP की Product List क्या है? जैसा की हमने पहले बताया, Forever Living अपने प्रोडक्ट मुख्यतोर पर एलोवेरा की खेती और मधुमक्खी पालन से बनाती है। इसमें हेल्थ, न्यूट्रीशन और कॉस्मेटिक के प्रोडक्ट शामिल है।
Forever Living Product Price
प्रोडक्ट की कीमत हर MLM डिस्ट्रीब्यूटर और उपभोक्ता के लिए महत्पूर्ण चीज है। वही भारत में तो इसका महत्त्व बहुत ज्यादा है। क्योंकी यहाँ के अधिकतर लोग मध्यम वर्ग के है।
अगर Forever Living के प्रोडक्ट की तुलना दुसरे कंपनियों से करे तो एलोवेरा जेल को छोड़कर अन्य प्रोडक्ट की कीमत थोड़ी ज्यादा है। Forever Living का 1 लीटर एलोवेरा जेल Amazon के अनुसार 850 रूपए तक है, जो की अन्य कंपनी की तुलना में काफी सस्ता है। परन्तु स्किन केअर, हेल्थ केअर और शहद के प्रोडक्ट की कीमत थोड़ी ज्यादा है।
- Forever Living Business Plan क्या है?
- Network Marketing में सफलता कैसे पाएं? पूरी जानकारी
Forever Living Product Quality
FLP के Product की क्वालिटी अच्छी और बेहतरीन तो है ही साथ ही इसके प्रोडक्ट रिव्यु भी काफी अच्छी है। लोगो ने Forever के क्वालिटी पर भरोसा भी किया है। वही इसके प्रोडक्ट मूल रूप से शुद्ध एलो-वेरा के बने होते है, जिसमे कोई दो राय नही है।
Forever Living Product Packaging & Manufacturing
पैकेजिंग की बात करे तो इसमें भी Forever Living का प्रदर्शन काफ़ी अच्छा है। Forever Living के प्रोडक्ट देखने में भी लोकल नही बल्कि ब्राण्ड के लगते है।
Forever Living अपना प्रोडक्ट बनाने के लिए एलोवेरा की खेती Dominican Republic नामक देश से करवाती है।और प्रोडक्ट की मैन्यूफैक्चरिंग पोलैंड से करवाती है। यानि, की Forever Living के प्रोडक्ट भारत में इंपोर्ट किया जाता है, उसके बाद बेचा जाता है।
- Best books for Network Marketing-professional Top 10 books
Forever Living प्रोडक्ट के फ़ायदे और नुक्सान
लेकिन Forever Living में ये आपको 870 रुपए तक का मिलता है, Amazon अनुसार। इसलिए एक नुक्सान उपभोक्ताओ को FPL कंपनी से हो सकता है।
निष्कर्ष
हमे उम्मीद है की आपको Forever Living Product पर हमारा ये पोस्ट पसंद आया होगा। अगर कोई भी सवाल या सुझाव Forever Living Product पर है तो हमे कमेंट में जरुर बतायें।