Home Lifestyle Mi Lifestyle Business Plan क्या है? फायदे व नुकसान 2022

Mi Lifestyle Business Plan क्या है? फायदे व नुकसान 2022

0
256

इस लेख में हम Mi Lifestyle Global Private Limited के बारे में जानेंगे. Mi Lifestyle अपना बिज़नेस भारत में अच्छी गति से फैला रही है और बहुत लोग इससे जुड़े हुए भी है. Mi Lifestyle Global Marketing के बारे में बहुत से सवाल आते रहते है, जिसमे Mi Lifestyle क्या है? इसका बिज़नेस प्लान क्या है? (Mi Lifestyle Business Plan in Hindi) ऐसे सवाल मुख्य है.

इसलिए आज हम इस लेख में सारे सवालों का जवाब जानेंगे, की आखिर Mi Lifestyle Marketing बिज़नेस प्लान क्या है? और कैसे Mi Lifestyle से जुडकर लोग पैसे कमाते है? अंत में Mi Lifestyle प्रोडक्ट्स के बारे में जानेंगे.

Mi Lifestyle Marketing Global Pvt. Ltd. क्या है?

यह एक प्रोडक्ट अधारित डायरेक्ट सेलिंग (MLM) कंपनी है. इसकी शुरुआत 13 अगस्त 2013 में हुई थी और इसके डायरेक्टर का नाम “मोहमद ओमर अरशाक जव्हार” और “विततोभा सुरेश” है. वहीं Mi Lifestyle चेन्नई, तमिलनाडु से रजिस्टर है.

<img decoding=

Contact Information and Head Office 

  • Address:- No 25, 2nd Floor, Lanco House, G.N Chetty Road, T.Nagar, Chennai – 600017
  • Phone: 011 4770 9943
  • Email:- info@milifestylemarketing.com
  • Website:- www.milifestylemarketing.com

कुल मिलाकर कहें तो कंपनी इनती पुरानी नही है. और यह कंपनी FDSA (Federation of Direct Selling Association) की मेंबर भी है.

Mi Lifestyle Business Plan क्या है?


(Mi Lifestyle Business Plan in Hindi)

इस कंपनी की बिज़नेस प्लान की बात करे तो बतौर आपको इसमें डायरेक्ट सेलर के रूप में जुड़ना होता है.

जितना ज्यादा प्रोडक्ट आपकी नेटवर्क ख़रीदेगी उतना ज्यादा प्रॉफिट मिलेगा. यह प्रॉफिट कुल ख़रीद का कितने प्रतिशत होगा? इसके बारे में हम Income Plan में जानेंगे.

  • Network Marketing में सफलता कैसे पाएं
  • Best books for Network Marketing

Mi Lifestyle से जुड़े कैसे? (How to Join Mi Lifestyle in Hindi)

हर डायरेक्ट सेलिंग कंपनी से जुड़ने के दो तरीका होता है. पहला ये है की आपको एक ऐसे व्यक्ति की तलास करना है जो पहले से ही Mi Lifestyle से जुड़ा हो वो आपको आसानी से इसमें जोड़ देगा. दूसरा ये है की आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पे जाकर “Distributor Application Form” भरना होगा. 

यहाँ आपके पास पेनकार्ड होना जरुरी है और आपकी उर्म न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए. फॉर्म भरने के लिए आप Mi Lifestyle के किसी भी डायरेक्ट सेलर की मदद ले सकते है.

Mi Lifestyle में Income कैसे होती है?

इनकम प्लान के बारे में बात करे तो ये मुख्यतौर पर आपकी डाउनलाइन द्वारा की गई कुल प्रोडक्ट की खरीदारी पर निर्भर करती है.

Mi Lifestyle मार्केटिंग में 9 प्रकार से आपको इनकम मिलती है:- 

  1. Retail Profit 15-50%
  2. Weekly Sales Turnover Bonus
  3. Monthly Performance Bonus
  4. Rewards & Recognition
  5. Monthly Rank Income
  6. Foreign Trips Benefits of a Distributor
  7. Monthly Diamond ship Royalty
  8. Loyalty Bonus
  9. Over  Ridding Bonus

इसमें हर प्रोडक्ट की ख़रीद पर 75% BV (Business Volume) मिलता है. जैसे की 1,000 रूपीए के प्रोडक्ट आपने कंपनी से लिये, तो इसका 75% आपको BV मिलता है. यानि की 1,000 रूपए का 75% 750 BV होगा और 750 BV का 12% आपकी इनकम होगी.

उदहारण: आपको अपने डाउनलाइन में दोनों साइड लेफ्ट और राईट में अलग-अलग 10,000 रूपए की ख़रीद कंपनी के प्रोडक्ट की होती है. तो आपकी इनकम इस प्रकार निकाली जाएगी.

10,000*75% = 7,500 BV (कुल ख़रीद का 75% BV होगा)

7,500*12% = 900 रूपए (कुल BV का 12%)

यानि की जब आपके डाउनलाइन में दस-दस हजार रूपए की खरीद लेफ्ट (org1) और राईट (org2) में होगा तब जाकर आपकी इनकम 900 रूपए होगी. जितना ज्यादा ख़रीद आपके डाउनलाइन द्वारा होगा, उतना ज्यादा इनकम आपको मिलेगा.

Mi Lifestyle मार्केटिंग से मिलने वाले 9 प्रकार के इनकम को आप निचे दिए गए विडियो को देख कर अच्छे से समझ सकते है.

इसलिए ज्यादा से ज्यादा इनकम पाने के लिए आपको एक बड़ा नेटवर्क बनाना होगा Mi Lifestyle में जो ज्यादा प्रोडक्ट की ख़रीद करे और करवाएं.

Mi Lifestyle से जो आपको इनकम होगी उसे आप हर सप्ताह निकाल सकते है.

  • Network Marketing का 100% Joining Formula
  • इन बातो से आपको पता लगेगा की आप Network Marketing में सफल होंगे या नही?

Mi Lifestyle Product क्या है?

इनकम प्लान तो आपने जान लिया, परन्तु इनकम प्लान मैटर नही करता है किसी MLM कंपनी का जब तक उसका प्रोडक्ट दमदार ना हो. बात करे, Mi Lifestyle के प्रोडक्ट की तो इसकी प्रोडक्ट लिस्ट में

  • हेल्थ केअर
  • पर्सनल केअर
  • एग्रो केअर (खेती के प्रोडक्ट)
  • ग्रोसरी के प्रोडक्ट शामिल है.

कीमत की बात करे तो इनकी प्रोडक्ट की कीमत सामान्य प्रोडक्ट की कीमत से थोड़ी ज्यादा हैं. लेकिन Amway जैसी MLM कंपनी के प्रोडक्ट से कीमत कम है. Mi Lifestyle से ख़रीदे प्रोडक्ट में समस्या होने पर आप 30 दिन के अंदर कंपनी को प्रोडक्ट वापस कर सकते है. रिफंड आपको ट्रांजक्शन फ़ीस की कटौती के बाद मिलेगा.

Download Mi Lifestyle Product Price List PDF

Mi Lifestyle Business Plan से जुड़ने के फायदे व नुक्सान

अगर प्रोडक्ट को डायरेक्ट सेलर से कोई नही ख़रीदता है तो वे खुद प्रोडक्ट को इस्तेमाल कर सकते है. अन्यथा 30 दिन रिफंड पॉलिसी (रिफंड में ट्रांजक्शन चार्ज कटेगा) का इस्तेमाल कर सकते है.

इस कंपनी की प्रोडक्ट भी सही है और डायरेक्ट सेलर को प्रोडक्ट ख़रीद पर आजादी है. इसमें डायरेक्ट सेलर को उसके पैसो का प्रोडक्ट मिल भी रहा है. इस अनुसार Mi Lifestyle से जुड़ना फायदेमंद है.

  • AWPL Business Plan in Hindi

लेकिन इससे जुड़ने का फैसला आपका स्यवं का होना चाहिए. इस पूरी जानकारी को पढने के बाद आपको फैसला लेने में ज्यादा परेशानी नही होगी.

निष्कर्ष

हमे उम्मीद है, की आपको Mi Lifestyle Marketing Global Private Limited पर हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपको अच्छे से Mi Lifestyle Business Plan समझ आ गया होगा.

अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव Mi Lifestyle Marketing Business Plan पर है, तो हमे कमेंट में जरुर बताये.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here