IPL 2023: ऐसे अनुमान लगाए जा रहे थे कि सनराइजर्स हैदराबाद भुवनेश्वर कुमार और मयंक अग्रवाल में से किसी एक को कप्तान बनाएगी लेकिन सनराइजर्स ने इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान
IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के लिए मयंक अग्रवाल को कप्तान न बनाते हुए दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम (Aiden Markram) को टीम का कप्तान बनाया है। मार्करम दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग एसएटी20 (SA20) में हैदराबाद फ्रेंचाइजी की टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप के कप्तान हैं। उन्होंने एसएटी20 के पहले सीजन में टीम को चैंपियन बनाया। उसका इनाम फ्रेंचाइजी ने उन्हें दिया है और आईपीएल की टीम की कप्तानी सौंपी है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले साल दिसंबर में आईपीएल नीलामी से पहले कप्तान केन विलियम्सन को टीम से बाहर कर दिया था। विलियम्सन को फ्रेंचाइजी ने पिछले साल के शुरू में मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया था। वह टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके और सनराइजर्स की टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी। टीम आईपीएल में 8वें स्थान पर थी। वह पिछले साल टीम के आखिरी मैच में भी नहीं खेले थे। उनके स्थान पर भुवनेश्वर कुमार ने कप्तानी की थी।
मयंक के साथ भुवनेश्वर भी हुए दरकिनार
यह माना जा रहा था कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भुवनेश्वर कुमार, एडेन मार्करम और मयंक अग्रवाल में से किसी एक को कप्तान बनाएगी। भुवनेश्वर 2013 से ही टीम के साथ जुड़े हुए हैं। मयंक को पिछले साल दिसंबर में टीम ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने पिछले साल आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी की थी। ऐसे में उनके अनुभव को देखते हुए लग रहा था कि वह कप्तान बन सकते हैं, लेकिन फ्रेंचाइजी ने मार्करम पर भरोसा जताया है।
मार्करम ने किया है शानदार प्रदर्शन
मार्करम के एसएटी20 में प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने 12 मैचों में 127 की स्ट्राइक रेट से 369 रन बनाए थे। उन्होंने एक शतक भी लगाया था। मार्करम ने गेंदबाजी में भी कमाल किया था। उन्होंने 6.19 की इकोनॉमी रेट से 11 विकेट झटके थे। सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले साल मेगा ऑक्शन में मार्करम को 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने आईपीएल में 12 पारियों में 139.05 की स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए थे।
-
IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद ने मयंक अग्रवाल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान
IPL 2023: ऐसे अनुमान लगाए जा रहे थे कि सनराइजर्स हैदराबाद भुवनेश्वर कुमार और मयंक अग्रवाल में से किसी एक को कप्तान बनाएगी लेकिन सनराइजर्स ने इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के लिए मयंक अग्रवाल को कप्तान न बनाते हुए दक्षिण अफ्रीका के एडेन […]
-
Nazar Lag Jayegi (Video) Bholaa: Ajay Devgn, Tabu, Amala Paul, Javed A, Irshad K, Ravi B, Bhushan K
Presenting the song #NazarLagJayegi from movie #Bholaa Share on FacebookTweetFollow usSave Post Views: 14
-
वो 5 विदेशी कप्तान जो IPL में नहीं दिखा सके कमाल, कई दिग्गज हुए धराशायी
कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो कप्तान के तौर पर अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। आज हम आपको उन पांच विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो IPL में कप्तान के रूप में सफल नहीं रहे। IPL 2023 के लिए हुए ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने ऑलराउंडर सैम कर्रन (Sam Curran) को 18.5 करोड़ की कीमत […]