Home Lifestyle FLP MLM Plan in Hindi | Forever Living बिजनेस क्या है? 2022

FLP MLM Plan in Hindi | Forever Living बिजनेस क्या है? 2022

231
0

Forever Living बिजनेस क्या है? FLP MLM Plan in Hindi 2022 updated – Aleo Vera (ग्वारपाठा) और मधुमक्खी पालन (Bee Hive) से बने प्रॉडक्ट बेचने वाली कंपनी Forever Living आज दुनिया की सबसे प्रसिद्ध डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में से एक है और FLP MLM Business Plan भारत में भी काफी चर्चित है।

Forever Living के ज्यादातर प्रोडक्ट हेल्थ, न्यूट्रिशन और कास्मेटिक के ही है, जैसे Forever Argi+ और Forever C Plus। वही Forever Living सबसे बड़े एलो वेरा प्लांट का दावा भी करती है।

इस लेख में आपको FLP (Forever Living Products in Hindi) के बारे में जानकारी देंगे और FLP Business Plan in Hindi के बारे में भी बताएंगे।

<img decoding=

Forever Living Products क्या है? (What is FLP in Hindi?)


Forever Living MLM business plan in hindi
Forever Living Products एरिज़ोना, USA में शुरू हुई एक प्रॉडक्ट आधारित डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है। Forever Living के फाउंडर का नाम Rex Maughan है, जो एक अमेरिकी बिज़नेस-मेन है।

Forever Living की शुरूवात 1978 में हुई थी और अभी यह 160 देशों में फैली हुई है।

25, जनवरी 2011 को FLP भारत में MCA के अंतर्गत रजिस्टर होती है और यह लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में से एक है।

FLP MLM Business Plan


जैसे की Forever Living एक MLM कंपनी है, तो कोई भी यक्ति इसके साथ जुड़ सकता है और MLM करके पैसा कमा सकता है। FLP से जुड़े लोगों को FBO यानि Forever Business Owner कहा जाता है।

इसमे जुडने के तुरंत बाद 2 CC यानि की 30,000 रुपये तक के FLP प्रॉडक्ट खरीदने होते है, जिससे इसमें Assistant Supervisor का खिताब मिलता है।

FLP में बहुत सारे अलग-अलग लेवल होते है, जो कंपनी के प्रॉडक्ट खरीदने और खरीदवाने से मिलते है। हर बढ़ते लेवल के साथ कमाई का अवसर बढ़ता है।

आमतौर पर FLP में अन्य MLM कंपनी की तरह ही 2 काम करने होते है।

  1. प्रॉडक्ट खरीदना
    सबसे पहले तो आपको FLP के प्रॉडक्ट खुद खरीदने पड़ते है, जो की जरूरी भी है।

FBO खरीदे हुए प्रॉडक्ट को आगे MRP पर भी बेच सकते है, जिससे उन्हें रीटेल प्रॉफ़िट मिलेगा या खुद ही उपयोग कर सकते है।

  1. रिक्रूटमेंट
    दूसरा और प्रमुख काम जो FBO को करना होता है, वो है रिक्रूटमेंट यानि लोगों को जोड़ना।

FLP में आपको अपने जैसे ही ज्यादा से ज्यादा अन्य लोगों को कंपनी से जोड़ना होगा और उन्हें भी प्रॉडक्ट खरीदने के लिए कहना होगा।

ध्यान रखें, आपको पैसे सिर्फ लोगों को जोड़ने पर नहीं मिलते है। प्रॉफ़िट तब ही होता है, जब लोग आपकी डाउनलाइन में ज्यादा से ज्यादा लोग ज्यादा से ज्यादा FLP के प्रॉडक्ट खरीदेंगे।

FLP Types Income of Income


FLP अपने FBO को 6 प्रकार की इनकम देती है, जो कि निम्नलिखित है।

  1. Retail Profit
  2. Reference Income
  3. Car Plan
  4. Tours plan
  5. Chairman Bonus
  6. Leadership Bonus


आपको शुरू में सारी इनकम नहीं मिलती है। अधिकतर इनकम हासिल करने के लिए कुछ शर्ते होती है, जिन्हे पूरा करने के बाद ही वे इनकम शुरू होती है।

FLP के इनकम प्लान को समझने और इसमें कमाई कैसे होगी, नीचे दी पोस्ट में पढ़ सकते है।


Forever Living Products


जैसा की पहले बताया है, कि Forever Living के प्रॉडक्ट एलो वेरा की खेती और मधुमक्खी पालन पर आधारित है। जिसमे Health, Nutrition और Cosmetic प्रॉडक्ट शामिल है।

forever living products
Forever Living का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट Aleo Vera Gel है, जिसके 1 लीटर पैक की MRP 1672 रुपये तक है।

FLP अपने प्रॉडक्ट के माध्यम से अच्छी क्वालिटी देने का वादा पूरा करती है, लेकिन अधिकतर MLM कंपनी की तरह FLP के प्रॉडक्ट भी महंगे है। इसका बड़ा कारण यह है, कि कंपनी को अपने FBO को प्रॉफ़िट देना होता है, इसलिए कंपनी ज्यादा MRP रखती है।

FLP के अन्य प्रॉडक्ट के बारे में जानने के लिए Forever Living Products Price list और FLP Catalogue देख सकते है।

FLP से जुड़ना चाहिए या नहीं?


यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है।

आपको सबसे पहले MLM और FLP बिजनेस प्लान को अच्छे से समझना होगा। इसके बाद आपको अपनी मार्केटिंग, कम्युनिकेशन, प्रेजेंटेशन स्किल्स पर काम करना होगा। जिससे आप लोगों को कंपनी के प्लान और प्रॉडक्ट के बारे में बता सके और काम कर सके।

ध्यान रखें, FLP समेत किसी भी MLM कंपनी से आप 4 से 5 महीने में अच्छा पैसा नहीं कमा सकते है। MLM में आपको अपनी टीम बनानी पड़ती है, जिसमें 2 से 3 साल लगातार मेहनत की जरूरत पड़ती है।

इसके अतिरिक्त MLM की सफलता दर मात्र 0.04% है, यानि इसमें सफल होने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत की जरूरत होती है।

किसी के कहने पर या सिर्फ मोटिवेशन और लालच में आकार फैसला ना करें, स्वयं रिसर्च कर समझदारी से फैसला करें।

Forever Living FAQ

FLP क्या फ्रॉड कंपनी है?
नहीं, FLP पूरी तरह से लीगल और MCA के अंतर्गत चलने वाली मान्य प्रॉडक्ट आधारित डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है।

FLP से कैसे जुड़े?
18 वर्ष से ज्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति FLP से जुड़ सकता है। जुडने के लिए आधार कार्ड और पान कार्ड की जरूरत होती है, इसके अतिरिक्त 2 CC (30,000 रुपये) के प्रॉडक्ट खरीदने जरूरी है।

ध्यान रखें, FLP समेत किसी भी MLM कंपनी से आप 4 से 5 महीने में अच्छा पैसा नहीं कमा सकते है। MLM में आपको अपनी टीम बनानी पड़ती है, जिसमें 2 से 3 साल लगातार मेहनत की जरूरत पड़ती है।

इसके अतिरिक्त MLM की सफलता दर मात्र 0.04% है, यानि इसमें सफल होने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत की जरूरत होती है।

किसी के कहने पर या सिर्फ मोटिवेशन और लालच में आकार फैसला ना करें, स्वयं रिसर्च कर समझदारी से फैसला करें।

Additional Reading

Reading More ABOUT COMPANY

READ MORE

Previous articleDNA क्या है ? | जानिए DNA Full Form in Hindi 2022
Next articleVestige Product list With price 2022 (updated)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here